" alt="" aria-hidden="true" />
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे भाजपा सरकार द्वारा तेल व गैस की बढ़ती कीमतों व बेतहाशा महंगाई के खिलाफसेक्टर 6 स्थित एसीपी प्रथम कार्यालयपर बैठ कर जोरदार नारेबाजी करके प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया
आज दिनांक 15 फरवरी 2020 को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे भाजपा सरकार द्वारा तेल व गैस की बढ़ती कीमतों व बेतहाशा महंगाई के खिलाफ सिलेंडर लेकर सेक्टर 6 स्थित एसीपी प्रथम कार्यालय के गेट पर बैठ कर जोरदार नारेबाजी करके प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया ।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सेक्टर 6 मे एकत्रित हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए एसीपी प्रथम कार्यालय के गेट पर बैठ गए ।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि आम आदमी की कमर तोड़ने का काम सरकार कर रही है ।एक तो रोजगार की स्थिति देश मे बदहाल है ऊपर से सरकार ने सिलेंडर पर 149 रुपए की वृद्धि कर दी है जो गरीब के साथ सरासर अन्याय है ।हम लोग ये मांग करते है कि बढ़ी हुई कीमतों को तुरंत वापस लेकर आम आदमी को राहत प्रदान की जाए नही तो कांग्रेस पार्टी बडा आंदोलन करने को बाध्य होगी ।
महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि देश मे व्यवसाय बंद होने के कगार पर पहुच गए है सरकार को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने चाहिए जिससे आर्थिक बदहाली से बाहर निकला जा सके ।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम नागर ,सहाबुद्दीन ,ललित अवाना,फिरे नागर ,लियाकत चौधरी ,पुष्पा कांडपाल ,रामकुमार तंवर ,सुनीता शारदा,ऋषि गौतम,मज़हर हुसैन ,रोजी लाम्बा, मधुराज ,डॉ सीमा ,लाला नागर ,बेगराज धामा ,अंजार ,पडरू जी ,मोहमद अली ,बेगराज धामा ,शशि ,राधे ,अरुण नागर ,अंकित चौधरी ,सुषमा ,आदि कार्यकता मौजूद रहे ।