गौतम बुद्ध नगर एसडीएम सदर और तहसीलदार सदर की बड़ी कार्यवाही, एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वाले दो ईट भट्टों को कराया बंद।

" alt="" aria-hidden="true" />गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देशानुसार जनपद मे वायु प्रदूषण को कम करने के और एनजीटी के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी और तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह ने गुरुवार को एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने और प्रदूषण फैलाने पर दनकौर क्षेत्र मे संचालित दो ईट भट्टों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। अधिकारियों द्वारा दोनों भट्टों को तत्काल बंद कराकर दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है।


" alt="" aria-hidden="true" />उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही निरंतर रूप से की जाएगी और जहां पर भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी दनकौर अखिलेश प्रधान और उत्तर प्रदेश प्रदूषण विभाग के अधिकारियों मौजूद रहे। ज्ञातव्य हो कि एनसीआर में वायु क्वालिटी बहुत खराब है, जिसके लिए लगातार प्रशासन और सरकार कार्यवाही कर रही है। इसकी मॉनिटरिंग उच्चतम न्यायालय द्वारा की जा रही है। यह जानकारी उप जिला अधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा दी गई है।