थाना साहिबा क्षेत्र के गगन विहार कॉलोनी में बुधवार की देर शाम एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता की उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के कर्मियों ने जमकर धुनाई कर दी। पत्रकार का आरोप है कि पावर कॉरपोरेशन के कथित भ्रष्टाचार पर लगातार खबर लिखने के कारण उसके साथ मारपीट की गई है। इस मामले में थाना साहिबाबाद में पत्रकार की ओर से रिपोर्ट लिखाई गई है ।
जानकारी के अनुसार पंकज तोमर एक दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता है और डी38 गली नंबर 9 लड्डू चौक गगन विहार साहिबाबाद में रहते हैं। पंकज कुमार का आरोप है कि बुधवार की शाम को इलाके के एक अधिशासी अभियंता ने उनकी शिकायत का निस्तारण करने के लिए उसे फोन कर गली 21 गगन विहार में बुलाया था। जैसे ही वह वहां पहुंचा तो एक्शियन का इशारा पाते ही पावर कॉरपोरेशन के पांच से छह कर्मचारियों ने उसके साथ घातक हथियारों से मारपीट करनी शुरु कर दी।हमलावरों ने उससे कहा की खबर लिखेगा तो पिटेगा। भ्रष्टाचार की खबर लिखेगा तो तुझे ऐसे ही तोड़ेंगे ।लाठी-डंडे और तमंचे के बट से उसके सर और शरीर पर अनेकों प्रकार किये गये जिससे वह लहूलुहान हो गया और बेहोश होकर नीचे गिर गया । उसकी हालत को देखकर के आसपास के लोगों को गुस्सा आया और उन्होंने पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी। इस चेतावनी के सुनने के बाद हमलावर भाग गए और तभी उसे जैसे ही होश आया तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची थाना शहर पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय एमएसजी में इलाज के लिए भर्ती कराया। यहां उपचार के कुछ समय बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। रात को आराम करने के बाद उसने बृहस्पतिवार को थाना साहिबाबाद थाना जाकर घटना की लिखित में शिकायत दी है। थानाध्यक्ष साहिबाबाद जेके सिंह ने मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इस मामले में स्थानीय पत्रकारों में काफी रोष है तथा मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाए।